toofan khabar

16GB RAM के साथ जनवरी में लॉन्च होने वाला तगड़ा स्मार्टफोन

Realme 12 Pro Series 5G: भारत में इसी महीने जनवरी में लॉन्च होंगे, जिसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच होगा 

Realme 12 Pro 5G
Realme ने X (formerly Twitter) के माध्यम से पहले ही बता दी है, की मिड-रेंज Realme 12 Pro सीरीज़ भारत में जनवरी 2024 में ही लांच होगा, हालाकि इस  Realme 12 सीरीज की लॉन्च तिथि और विशिष्टताओं का खुलासा अब Apuals की एक रीसेंट रिपोर्ट के माध्यम से किया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होगा,जिसका नाम (Realme 12 Pro 5G) और (Realme 12 Pro+ 5G) शामिल है !
Realme 12 Pro 5G Series

SPECIFICATION—स्पेसिफिकेशन के बात करे तो Realme 12 Pro 5G में octa-core Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर और वही Realme 12 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर होगा, Realme 12 Pro 5G में दो कलर वैरिएंट्स शामिल है, जैसा की (Submarine Blue  और Navigator Beige) वही Realme 12 Pro+ 5G में तीन कलर वैरिएंट्स शामिल है, जैसा की (Explorer Red, Navigator Beige और Submarine Blue) और एक पोस्ट में Realme ने बताया है, की Realme 12 Pro सीरीज में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट और 24mm फोकल लेंथ के साथ Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा।  इसमें पेरिस्कोप शूटर के साथ OV64B सेंसर होगा जो 120x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। कैमरा सिस्टम को 71mm फोकल लेंथ के साथ 3x पोर्ट्रेट मोड भी मिलने वाला है।  

DISPLAY— इन दोनों फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो Realme 12 Pro 5G में 6.52 इंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 404 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ। और इसमें 1000 Nits की   पीक ब्राइटनेस हो सकती है। वही Realme 12 Pro 5G Plus की बात करे तो 6.72 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 393 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ और 1000 Nits पीक ब्राइटनेस हो सकती है। [Realme 12 Pro Series 5G]

CAMERA— कैमरा का बात करे तो Realme 12 Pro Plus 5G में Rear Camera Setup (200MP + 50MP + 12MP), Rear Camera Features (Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus), Rear Video Recording (1920×1080 @ 30 fps) और Front Camera Setup की बात करे तो  24MP का सिंगल कैमरा हो सकता है, वही  Realme 12 Pro 5G की बात करे तो Rear Camera Setup (Quad, 108MP + 12MP + 5MP + 2MP) Rear Camera Features (Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus) Rear Video Recording (1920×1080 @ 30 fps) वही Front Camera Setup की बात करे तो  32MP सिंगल कैमरा हो सकता है, [Realme 12 Pro Series 5G]

BATTERY— Realme 12 Pro की बैटरी की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 4800mAh बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जर वही  Realme 12 Pro Plus की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बरी बैटरी और 100W की फ़ास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हो सकता है! [Realme 12 Pro Series 5G]

Leave a Comment