toofan khabar

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1 करोड़ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन किया

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film: 2024 में आने वाली फिल्म (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) की एडवांस बुकिंग ने अपने शुरुआती दिन में लगभग (97cr) की एडवांस बुकिंग हासिल की है। यह फिल्म अब तक लगभग 44 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री क्र चुकी है,

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की 2024 में आने वाली नई फिल्म, (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) आज, 9 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी, इंडस्ट्री ट्रैकर, सैकनिल्क के अनुसार, आने वाली नई फिल्म, (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) ने शुरुआती दिन के लिए अपनी एडवांस बुकिंग से लगभग (97cr) रुपये से अधिक की कमाई की है,

इस साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित हैं, जिसका अंदाजा आपलोग इसकी एडवांस बुकिंग टिकटों के आधार पर लगा सकते है, (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया) फिल्म ने अब तक लगभग 44 हजार से भी ज्यादा टिकटों की बिक्री क्र चुकी है, और  7000 से ज्यादा शो तक यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film advance booking:-
(तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया), फिल्म ने शुरुआती दिन के लिए एडवान्स टिकटों की बिक्री लगभग 44 हजार से ज्यादा कर चुकी है, और इस फिल्म की टिकटों की बिक्री दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा हुआ है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे है, (तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया), फिल्म की ट्रेलर ने फैंस का ध्यान बहुत ही आकर्षित किया और इस फिल्म के ट्रेलर को लगभग 4.7 करोड़ से अधिक बार देखा गया।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, फिल्म के धमाकेदार एडवांस बुकिंग के कारन उम्मीद है, कि यह फिल्म पहले दिन ही 6 से 7 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।

कुछ दिन पहले ही, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने किरदारों के इंटिमेट सीन्स को 25% छोटा करते हुए इसे हटा दिया है। सेंसर बोर्ड ने 9 सेकंड का सीन हटा दिया और 36 सेकंड का सीन हटाकर 27 सेकंड का कर दिया। बॉलीवुड हंगामा, (CBFC) ने फिल्म के दूसरे भाग में ‘दारू’ शब्द को बदलकर ‘ड्रिंक’ कर दिया।

समिति ने निर्माताओं से धूम्रपान विरोधी संदेश को बड़ा बनाने के लिए भी कहा, ताकि दर्शक इसे आसानी से पढ़ सकें। सेंसर बोर्ड ने 2 फरवरी को (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट दे दिया।                              Read More:-Baby John teaser: शानदार टीजर के साथ वरुण धवन की आने वाली फिल्म के नाम और रिलीज डेट हुआ रिवील जानिए,

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya film के बारे मे:-

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म हिंदी भाषा की साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। यह फिल्म  मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित की गई है, इस फिल्म को, अमित जोशी ने लिखा है, और आराधना साह ने इस फिल्म को डिरेक्टेड किया है,

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म का  रनिंग टाइम 143 मिनट है, यह फिल्म अक्टूबर 2023 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारन वस नहीं हो पाया और इसका  समय बदलकर 7 दिसंबर कर दिया गया और फिर आखिरकार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

Leave a Comment