toofan khabar

OnePlus ने लॉन्च किया दो पॉवरफुल स्मार्टफोन देखे पूरा फीचर

OnePlus आज 23 जनवरी 2024 के अपना एक धमाकेदार स्मार्टफोन सीरीज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus 12 सीरीज है, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल

OnePlus 12, OnePlus 12R

OnePlus एक बहुत परषिद और धमाकेदार चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो भारत में ही नहीं बल्कि बहुत सारे देशो में परषिद है, OnePlus आज 23 जनवरी 2024 के अपना एक धमाकेदार स्मार्टफोन सीरीज भारत समेत ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus 12 सीरीज है, इस सीरीज में दो स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल है, इन दोनों स्मार्टफोन में काफी अलग-अलग फीचर देखने को मिलेगाOnePlus 12R की भारत में बिक्री 6 फरवरी से होगी, जबकि OnePlus 12 की बिक्री 30 जनवरी से शुरू होगी. हालांकि OnePlus 12 के लिए प्री बुकिंग 23 जनवरी से ही शुरू है, आइए, जानते हैं वनप्लस की इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में…   [OnePlus 12, OnePlus 12R]

OnePlus 12R Specification

OnePlus 12R स्मार्टफोन के फीचर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोलुशन 2780×1264 पिक्सेल और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, और यह फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 740 GPU दिया गया है, और इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे रियर कैमरा 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा- वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, और फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, और ये फ़ोन दो कलर वैरिएंट में आएगा जैसे Cool Blue,और Iron Gray               [OnePlus 12, OnePlus 12R]

OnePlus 12 Specification

OnePlus 12  फ़ोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसके साथ 2K रेजोल्युशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है,  यह डिस्प्ले 4,500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. और ये फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा है, जो की एंड्राइड 14 पर आधारित है, ये फ़ोन में हेस्सेलब्लड़ -टुनेड कैमरा सिस्टम दिया है. इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है. 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP टेलीफ़ोटो कैमरा  के साथ 3X ऑप्टिकल ज़ूम और फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है,  इस फ़ोन में 5,400mAh की बैटरी है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. ये स्मार्टफोन भी दो कलर वैरिएंट्स में आता है, जैसे Flowy Emerald, और Silky Black,

OnePlus 12 / OnePlus 12R- RAM/STORAGE & PRICE—

OnePlus 12 और OnePlus 12R  के RAM+STORAGE और PRICE की बात करे तो,

OnePlus 12 में 12GB RAM 256 GB STORAGE वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है, जबकि 16GB RAM और 512GB STORAGE वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है.

वही OnePlus 12R 8GB RAM और 128 GB STORAGE वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 16GB RAM 256GB STORAGE वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है. 

                     [OnePlus 12, OnePlus 12R]

Leave a Comment